Search

रिम्सः ऑप्थलमिक ऑफिसर के रिफ्रेसर ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन

Ranchi: रिम्स में राज्य के विभिन्न जिलों के ऑप्थलमिक ऑफिसरों के लिए पांच दिवसीय रिफ्रेसर ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन किया गया. इस दौरान राज्यभर के 18 ऑप्थलमिक पदाधिकारियों ने भाग लिया. यह प्रोग्राम भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लाइंड और विजुअल इंपेयरमेंट के तहत इसका आयोजन किया गया. इस दौरान इन्हें कॉर्निया, ग्लूकोमा, आई बैंकिंग और डायबिटीज से आंखों में होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही आंखों के इलाज में हुए नए तकनीकों के बारे में भी उन्हें बताया गया. इस प्रोग्राम का यह पहला बैच था. दूसरा बैच को 18 सितंबर से ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के समापन मे रिम्स निदेशक और नेत्र रोग विभाग के प्रमुख डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि आंखों में बड़ी तेजी से लोगों को परेशानी हो रही है. इसलिए सीएचसी, पीएचसी तक में पदस्थापित ऑप्थलमिक ऑफिसरों को बेहतर ट्रेनिंग दी गई है जिससे परेशानी प्राथमिक स्तर पर ही ठीक करने की कोशिश की जाये. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/36-dengue-patients-found-in-jharkhand-12-chikungunya-patients-also-confirmed/">झारखंड

में मिले डेंगू के 36 मरीज, चिकनगुनिया के भी 12 मरीजों की पुष्टि
[wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp